मुंबई, सात अगस्त मुंबई में 862 नए मामले आने के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 1,21,027 हो गई।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण से 45और लोगों की मौत हो गई जिससे इस बीमारी से मरनेवालों की संख्या 6,690 हो गई है।
नगर निकाय ने कहा कि कोविड-19 के 1,236 और रोगी ठीक होने के बाद अस्पतालों से अपने घर चले गए। इसके साथ ही महानगर में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 93,897 हो गई है।
इसने कहा कि मुंबई में कोविड-19 के रोगियों के ठीक होने की दर 77 प्रतिशत है और 20,143 मरीज इस समय उपचाराधीन हैं।
वहीं नगर निकाय ने शुक्रवार को कहा कि मुंबई हवाईअड्डे पर उतरने वाले किसी भी यात्री को घर पर पृथक-वास से तब तक छूट्टी नहीं दी जाएगी जब तक कि उस व्यक्ति के पास बीएमसी से लिखित अनुमति न हो।
बीएमसी ने तीन अगस्त को हवाई अड्डे के अधिकारियों को भी यह निर्देश जारी किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)