ईटानगर, 14 जुलाई अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 45 और मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 64,792 हो गई। राज्य में बीते 15 दिन के दौरान एक दिन में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं।
हालांकि एक दिन में संक्रमण से उबरने वालों की संख्या 51 रही, जो नए संक्रमितों की तुलना में अधिक है।
अरुणाचल प्रदेश में एक दिन पहले 35 मामले सामने आए थे।
राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और संक्रमितों की कुल संख्या अब भी 296 है। राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. लोबसांग जैम्पा ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कुछ महीने तक कोविड-19 मुक्त रहे राज्य में एक जुलाई से संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। राज्य में एक जुलाई से पहले तक रोजाना 10 से कम मामले सामने आ रहे थे।
अरुणाचल प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 205 है। 64,291 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। संक्रमण से उबरने की दर 99.23 प्रतिशत है।
राज्य में 12.77 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी हैं। बुधवार को 204 नमूनों की जांच की गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)