देश की खबरें | त्रिपुरा में मिले कोविड-19 के 446 नए मामले, एक मरीज़ की मौत

अगरतला, 24 जुलाई त्रिपुरा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 446 नए मामले सामने आये और एक मरीज़ ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।

बुलेटिन के अनुसार, इन नए मामलों के साथ ही राज्य में अब तक कुल 1,04,728 मरीज़ संक्रमित हो चुके हैं।

बुलेटिन में कहा गया कि पिछले 24 घंटे में एक मरीज़ की मौत के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 922 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि यहां जीबी पंत अस्पताल में ताजा कोविड-19 के कारण हुई मौत की सूचना मिली थी। हालांकि, मरीज़ को अन्य बीमारियां भी थीं।

बुलेटिन में कहा गया है कि शनिवार से अब तक कम से कम 293 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं, जिससे संक्रमण से ठीक होने वालों की कुल संख्या 1,01,357 हो गई है।

दैनिक संक्रमण दर 11.61 से बढ़कर 12.14 प्रतिशत दर्ज की गयी।

त्रिपुरा में इस समय कोविड-19 के 2,380 उपचाराधीन मरीज़ मौजूद हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)