पणजी, 28 सितंबर गोवा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 438 नए मामले सामने आए और कोविड-19 के 600 से अधिक मरीज ठीक हो गए।
इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 32,396 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के छह और मरीजों ने एक दिन में दम तोड़ दिया जिसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 407 पर पहुंच गई।
उन्होंने कहा कि पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 612 और मरीज ठीक हो गए।
गोवा में अब तक कोविड-19 के 27,072 मरीज ठीक हो चुके हैं।
अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में गोवा में 4,917 मरीजों का इलाज चल रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)