देश की खबरें | गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 438 नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पणजी, 28 सितंबर गोवा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 438 नए मामले सामने आए और कोविड-19 के 600 से अधिक मरीज ठीक हो गए।

इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 32,396 हो गई।

यह भी पढ़े | IAS अधिकारी डॉ. पी डी वाघेला भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के अध्यक्ष नियुक्त: 28 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के छह और मरीजों ने एक दिन में दम तोड़ दिया जिसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 407 पर पहुंच गई।

यह भी पढ़े | Syeda Anwara Taimur Passes Away: असम की पूर्व सीएम सैयदा अनवरा तैमूर का निधन, PMO इंडिया-कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक.

उन्होंने कहा कि पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 612 और मरीज ठीक हो गए।

गोवा में अब तक कोविड-19 के 27,072 मरीज ठीक हो चुके हैं।

अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में गोवा में 4,917 मरीजों का इलाज चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)