गौतम बुद्ध नगर में तैनात 434 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिशनरी में 15 मार्च से 21 मई के बीच 434 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. संक्रमित होने वाले पुलिसकर्मियों में से 268 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि एक उपनिरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मियों की संक्रमण से मौत हुई है.
ग्रेटर नोएडा, 21 मई: गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिशनरी में 15 मार्च से 21 मई के बीच 434 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. संक्रमित होने वाले पुलिसकर्मियों में से 268 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि एक उपनिरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मियों की संक्रमण से मौत हुई है.
पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय व लाइन) मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिशनरी में तैनात 434 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. उन्होंने बताया कि संक्रमित पुलिसकर्मियों के संपर्क में आने वाले अन्य सदस्यों को पृथक-वास में रखा गया है.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | गौतमबुद्ध नगर में ‘ड्राइव इन’ टीकाकरण केंद्र की शुरुआत
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों का उपचार चल रहा है, तथा उनकी स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने बताया कि 434 संक्रमित पुलिसकर्मियों में से 268 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि 163 पुलिसकर्मी अस्पताल व गृह-पृथकवास में उपचार करवा रहे हैं.