देश की खबरें | तमिलनाडु में कोविड-19 के 4,328 नए मामले सामने आए, 66 और मरीजों की मौत

चेन्नई, 13 जुलाई तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,328 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.50 लाख के आंकड़े के करीब पहुंच गई।

इसी दौरान 66 और लोगों की इस महामारी से मौत हो गई, जिसके बाद मृतक संख्या 2,000 के आंकड़े को पार कर गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | मुंबई के डब्बावालों ने बच्चन परिवार के लिए की प्रार्थना: 13 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार को 44,560 नमूनों की जांच के साथ ही अब तक करीब 16.50 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है।

इस घातक वायरस से 66 और मौत के बाद अब तक 2,032 मरीजों की जान जा चुकी है। मौते के नए मामलों में दो पुरुषों की आयु करीब 30 वर्ष थी जबकि अन्य 59 मरीज अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे।

यह भी पढ़े | नेपाल के PM केपी ओली का विवादित बयान, बोले- असली अयोध्या नेपाल में है, भगवान राम नेपाली हैं.

राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 1,42,798 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से अकेले चेन्नई में 78,573 मामले सामने आए हैं।

अगर रोजाना 4,000 से अधिक नए मामले सामने आने का यह चलन जारी रहा तो आने वाले कुछ ही दिनों में संक्रमितों का आंकड़ा 1.50 लाख तक पहुंच जाएगा।

दूसरी तरफ, सोमवार को 3,035 मरीज संक्रमणमुक्त हुए और अब तक राज्य में कुल 92,567 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

वर्तमान में राज्य में 48,196 मरीज उपचाराधीन हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)