काठमांडू, 14 जून नेपाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 425 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,760 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने बताया कि कुल मामलों में से 5,324 पुरुष जबकि 436 महिलाएं संक्रमित हैं। रुकम (पूर्व) में रविवार को कोविड-19 का पहला मामला सामने आया और इस तरह अब कुल 73 जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल चुका है।
यह भी पढ़े | पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी कोरोना वायरस से संक्रमित.
उसने बताया कि कैंसर से पीड़ित 36 वर्षीय एक पुरुष की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या अब 19 पहुंच गई है। इस व्यक्ति ने हाल में अपने इलाज के सिलसिले में भारत की यात्रा की थी।
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में उपचार के बाद स्वस्थ हुए 61 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई। अब तक कोविड-19 से 974 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
यह भी पढ़े | तालिबान के हमलों में पिछले 2 हफ्तों में 89 अफगान नागरिक मारे गए, 150 घायल: अफगान सरकार.
इस बीच संस्कृति, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्रालय में सचिव केदार बहादुर अधिकारी ने रविवार को ट्वीट किया कि सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन पांच जुलाई तक बंद रहेगा।
सरकार ने कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 24 मार्च को देशभर में लॉकडाउन लागू किया था और घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों के परिचालन पर रोक लगा दी थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)