भुवनेश्वर, 17 सितंबर ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,241 नए मामले सामने आए और महामारी से 13 और मरीजों की मौत हो गई।
इसके बाद बृहस्पतिवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,67,161 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 669 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि पृथक-वास केंद्रों में संक्रमण के 2,502 नए मामले सामने आए और संक्रमितों के संपर्क में आने से 1,739 और लोग संक्रमण के शिकार हुए।
अधिकारी ने कहा कि खुर्दा जिले में 647, कटक में 389 और पुरी में 291 मामले सामने आए।
उन्होंने कहा कि पुरी और खुर्दा जिले में कोविड-19 के चार और मरीजों की मौत हो गई।
इसके अलावा गजपति में दो और बालासोर, कटक और सुबर्णपुर में एक-एक मरीज की मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि ओडिशा में अभी 36,580 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक कोविड-19 के 1,29,859 मरीज ठीक हो चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY