देश की खबरें | ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,209 नए मामले सामने आए, नौ मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, 19 सितंबर ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,209 नए मामले सामने आए जिससे शनिवार को राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,75,550 हो गई। वहीं, संक्रमण से नौ और मरीजों की मौत हुई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 691 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Economic Package: जम्मू-कश्मीर के लिए 1350 करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान, उद्योग-धंधों को मिलेगी बड़ी राहत.

उन्होंने कहा कि पृथक-वास केंद्रों में संक्रमण के 2,441 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश के दौरान 1,768 मरीज मिले।

अधिकारी ने कहा कि खुर्दा जिले में 663, कटक में 491 और पुरी में 326 मामले सामने आए।

यह भी पढ़े | Bhopal Gas Tragedy Victims: कोरोना संक्रमित 6 गैस पीड़ितों की मौत के बाद BMHRC पर लगा इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप.

उन्होंने कहा कि बरगढ़ जिले में कोविड-19 के दो और भद्रक, बोलनगीर, कटक, गजपति, पुरी, रायगढ़ा और संबलपुर जिले में एक-एक मरीज की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि ओडिशा में अभी 37,239 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 1,37,567 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)