Palghar Rape Case: महाराष्ट्र के पालघर में किशोरी के साथ बलात्कार के आरोप में 42 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार
महाराष्ट्र के पालघर जिले में 12 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार करने के आरोप में 42 वर्षीय व्यक्ति को रविवार को गिरफ्तार किया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान रामा गणपत भोईर के रूप में हुई है और वह तारापुर का निवासी है.
पालघर, 25 अगस्त : महाराष्ट्र के पालघर जिले में 12 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार करने के आरोप में 42 वर्षीय व्यक्ति को रविवार को गिरफ्तार किया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान रामा गणपत भोईर के रूप में हुई है और वह तारापुर का निवासी है. उसने शनिवार दोपहर कथित तौर पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था.
अधिकारी ने बताया कि जब पीड़िता घर में अकेली थी तो भोईर उसके घर में घुस गया और उसके साथ बलात्कार किया. जब लड़की ने शोर मचाया तो वह मौके से फरार हो गया. अधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने अपने माता-पिता को आपबीती बताई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. यह भी पढ़ें : Mumbai School Girl Assaulted: गालियां दी और थप्पड़ मारे…मुंबई में दंबंगो ने स्कूली लड़की की बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल होने के लोगों का फूटा गुस्सा
उन्होंने बताया कि पुलिस ने भोईर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 (बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.