महाराष्ट्र में कोरोना का प्रकोप: कोविड-19 से अब तक 42 पुलिस कर्मियों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से करीब 3661 पुलिसकर्मी अभी तक संक्रमित हुए हैं और घातक संक्रमण से 42 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी मंगलवार को राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दी।
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस से करीब 3661 पुलिसकर्मी अभी तक संक्रमित हुए हैं और घातक संक्रमण से 42 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी मंगलवार को राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने दी.उन्होंने कहा कि अभी तक 2248 पुलिसकर्मियों को संक्रमण से ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है.मंत्री ने कई ट्वीट कर जानकारी दी कि महाराष्ट्र पुलिस के करीब 3661 कर्मी कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं और 42 की इस महामारी से मौत हुई है.
उन्होंने कहा कि अभी तक छह लाख 17 हजार 242 लोग पृथक-वास में रखे गए हैं और इनमें से 730 पृथक-वास के नियमों का उल्लंघन करते पाए गए. देशमुख ने कहा कि राज्य सरकार 134 राहत केंद्र चला रही है जहां 4437 प्रवासी श्रमिकों को आश्रय दिया गया है और उन्हें भोजन एवं आवश्यकता के अन्य सामान दिए जा रहे हैं. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर: 24 घंटे में COVID-19 के 3007 नए केस, 85,975 लोग संक्रमित- 3 हजार पुलिसवाले भी चपेट में
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के मद्देनजर पुलिस ने भादंसं की धारा 188 (नौकरशाह के आदेश का पालन नहीं करना) के तहत एक लाख 30 हजार 396 मामले दर्ज किए गए हैं, जिस कारण 26,887 गिरफ्तारियां हुईं और 82,344 वाहनों को जब्त किया गया.
उन्होंने कहा कि पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान उल्लंघनकर्ताओं से 7.65 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)