देश की खबरें | गुजरात में कोविड-19 के 415 नए मामले, 29 की मौत
जियो

अहमदाबाद, दो जून गुजरात में मंगलवार को कोविड-19 के 415 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 17,632 तक पहुंच गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण से 29 मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 1,092 हो गया। आज हुई 29 मौत में से अकेले अहमदाबाद में 24 मरीजों की जान गई।

यह भी पढ़े | बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 4000 के पार, अब तक 24 मौतें: 2 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

इसके मुताबिक, राज्य में मंगलवार को 1,114 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब तक राज्य में 11,894 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि 4,646 मरीज उपचाराधीन हैं। इनमें से 62 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।

वहीं, अहमदाबाद में मंगलवार को संक्रमण के 279 नए मामले सामने आए और जिले में संक्रमितों की संख्या 12,773 हो गई।

यह भी पढ़े | राज्यसभा चुनाव 2020: झारखंड में बीजेपी, JMM की जीत तय, कांग्रेस की राह आसान नहीं - वायर.

अहमदाबाद नगर निगम ने कहा कि जिले में कोविड-19 के 24 मरीज की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 888 तक पहुंच गया। मंगलवार को कुल 1,019 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

इस बीच, सूरत में 57 नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1,716 जबकि वड़ोदरा में 32 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 1,106 तक पहुंच गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)