नयी दिल्ली, 16 अप्रैल कोरोना वायरस के कारण भारत में फंस गए 41 पाकिस्तानी नागरिक बृहस्पतिवार को वाघा-अटारी सीमा के रास्ते स्वदेश रवाना हो गए।
पाकिस्तानी नागरिक तीर्थयात्रा और चिकित्सा वीजा पर भारत आए थे तथा आगरा, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में फंस गए।
पाकिस्तान उच्चायोग के एक प्रवक्ता ने कहा, "41 पाकिस्तानी नागरिक बृहस्पतिवार को अटारी-वाघा सीमा के रास्ते स्वदेश भेजे गए।’’
कोरोना वायरस के प्रसार पर काबू पाने के लिए किए गए उपायों के तहत पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाने के साथ ही सीमाओं को भी बंद कर दिया था।
अधिकारी ने कहा कि उच्चायोग ने पाकिस्तानी नागरिकों की शीघ्र वापसी के लिए भारतीय पक्ष के साथ-साथ इस्लामाबाद में संबंधित पक्षों के समन्वय किया।
सरकारी सूत्रों ने बुधवार को कहा था कि भारत फंसे हुए 180 पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी के लिए सुविधाएं मुहैया करा रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)