सिंगापुर, एक जून सिंगापुर में पाबंदी में ढील दिए जाने से एक दिन पहले सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 408 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमित लोगों की संख्या 35,292 हो गयी और 23 लोगों की मौत हुई है।
संक्रमण के सभी नए मामले दूसरे देशों से आए लोगों में मिले हैं जिनको यहां कामकाज का परमिट मिला हुआ है। ये सभी ऐसी जगहों पर रहते हैं जहां मकानों में एक साथ कई लोग रहते हैं। ऐसे क्षेत्र कोरोना वायरस संक्रमण के नए केंद्र के तौर पर सामने आए हैं ।
यह भी पढ़े | सऊदी अरब ने फिर से खोलीं 90 हजार मस्जिदें, मक्का अब भी बंद.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने रोजाना के अपडेट में कहा है कि जांच के आधार पर सामुदायिक स्तर पर संक्रमण के नए मामले नहीं मिले हैं ।
सिंगापुर में संक्रमण रोकने के लिए पाबंदी सोमवार को खत्म हो रही है। अगले दिन से तीन चरणों में इसमें ढील दी जाएगी ।
यह भी पढ़े | COVID-19 का वैश्विक आंकड़ा 61 लाख के पार, 3.71 लाख अधिक संक्रमितों की हुई मौत.
पहले चरण के तहत संक्रमण का खतरा जहां कम होगा, ऐसे कारोबार को काम बहाल करने की अनुमति दी जाएगी । यहां पर भी लोगों को उचित दूरी बनाकर काम करना होगा ।
राष्ट्रीय विकास मंत्री लॉरेंस वोंग ने बताया कि सामुदायिक स्तर पर संक्रमण के मामले कम और स्थिर रहने पर जून के अंत से दूसरा चरण शुरू होगा ।
सिंगापुर में अस्पतालों में कोविड-19 के 313 मरीज भर्ती हैं जबकि हल्के लक्षण वाले 12,841 लोगों को सामुदायिक केंद्रों में रखा गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से ठीक होने पर 21,699 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है जबकि 23 लोगों की मौत हुई है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)