ईटानगर, पांच जून अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 404 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,786 हो गई। वहीं, तीन और मरीजों की संक्रमण के कारण मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 122 हो गई।
राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जम्पा ने बताया कि कैपिटल कॉम्प्लैक्स क्षेत्र, पूर्वी सियांग और लोअर सियांग के तीन मरीजों की बृहस्पतिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।
जम्पा ने बताया कि नए मामलों में से चांगलांग में सबसे अधिक 102 नए मामले सामने आए। उसके बाद कैपिटल कॉम्प्लैक्स क्षेत्र में 52, नमसाई (38), अंजॉ (36), तवांग (21), लोहित, पश्चिम कामेंग और पक्के केसांग में 19-19, लोअर दिबांग घाटी (15), लोअर सुबनसिरी और पापुमपारे में 14-14 नए मामले दर्ज किए गए जबकि पूर्वी सियांग में 11 मामले सामने आए हैं।
अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 387 मामले ‘रैपिड एंटीजन’ जांच, 12 आरटी-पीसीआर और पांच ‘ट्रूनैट’ जांच में सामने आये।
जम्पा ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अभी कोविड-19 के 3,829 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं, 415 और मरीजों के ठीक होने के बाद राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 24,835 हो गई। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर अब 86.27 प्रतिशत और नमूनों के संक्रमित आने की दर 4.49 प्रतिशत है।
डॉ. जम्पा ने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 6,16,569 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।
इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी में शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से अभी तक राज्य में 3,70,780 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)