Earthquake In Gujarat: गुजरात के राजकोट जिले में भूकंप के झटके, तीव्रता 4.1 मापी गई
गुजरात के राजकोट जिले में मंगलवार को 4.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया।
Earthquake In Gujarat: कोरोना महामारी के बीच देश में भूकंप के झटके लगातार महसूस किये जा रहे हैं. भूकंप को लेकर ही खबर गुजरात के राजकोट जिले (Rajkot District) से खबर हैं. यहां मंगलवार को लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये. ख़बरों के अनुसार भूंकप जब आया लोग घबराकर अपने घरों से निकलकर सुरक्षित जगह भागने लगे.
गांधीनगर स्थित भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (Institute of Seismological Research) के अनुसार भूकंप अपराह्न 3 बजकर 49 मिनट पर आया जो जिले के उपलेटा से 25 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व में 14.5 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था. यह भी पढ़े: Earthquake in Mizoram: मिजोरम के चंफाई में भूकंप के झटकों से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई तीव्रता
राजकोट में भूकंप के झटके:
वहीं राजकोट ग्रामीण पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘किसी भी क्षेत्र से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है.