देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 39 नए मामले दर्ज किए गए

ईटानगर, 12 अगस्त अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 39 नए मरीज मिलने के साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित हुए मरीज़ों की संख्या बढ़कर 66,353 हो गयी। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पूर्वोत्तर राज्य में बृहस्पतिवार को 21 नए मामले आए थे, जबकि 41 मरीज स्वस्थ हुए थे।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसंग जाम्पा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में किसी मरीज की मौत दर्ज नहीं होने से राज्य में मृतकों की संख्या 296 पर स्थिर रही।

अधिकारी ने बताया कि नये मामलों में नौ शी-योमी जिले से, आठ ईस्ट सियांग से और सात नामसाई से सामने आए हैं।

अरुणाचल प्रदेश में इस समय कोविड-19 के 216 उपचाराधीन मरीज मौजूद हैं और राज्य में अब तक कुल 65,841 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं।

नामसाई जिले में सबसे अधिक 38 उपचाराधीन मरीज हैं। इसके बाद अपर सियांग में 29, ईस्ट सियांग में 24, वेस्ट कामेंग में 16 और लोअर सुबनसिरी में 13 उपचाराधीन मरीज मौजूद हैं।

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी (एसआईओ) डॉ. दिमोंग पदुंग ने बताया कि राज्य में अब तक 18.10 लाख से अधिक लाभार्थियों को कोरोना रोधी टीके लगाए जा चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)