नयी दिल्ली, 22 सितंबर राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,816 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2.53 लाख के पार पहुंच गई।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मरने वाले मरीजों की संख्या 5,051 पर पहुंच गई है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार कोविड-18 से 37 और लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़े | Delhi DTC Bus: राजधानी दिल्ली में सभी डीटीसी और क्लस्टर बसों में होगी कैशलेस ई-टिकटिंग.
वर्तमान में दिल्ली में 31,263 मरीजों का इलाज चल रहा है।
बुलेटिन के अनुसार संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,53,075 हो गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)