मुंबई, 20 दिसंबर महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 3,811 नए मरीज सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 18,96,518 तक पहुंच गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने बताया कि राज्य में इस बीमारी के कारण 98 और लोगों की जान जाने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 48,746 हो गई।
विभाग ने बताया कि दिन के दौरान ठीक होने के बाद कुल 2,064 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिसके साथ ही अबतक 17,83,905 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल 62,743 मरीजों का इलाज चल रहा है।
महाराष्ट्र में अब तक कुल 1,21,19,196 लोगों की कोविड-19 जांच हो चुकी है।
विभाग के बयान के अनुसार राज्य में इस महामारी के मरीजों के स्वस्थ होने की दर 94.06 फीसद तक पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर 2.57 फीसद है।
मुम्बई में और 586 लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही शहर में इस महामारी के मामले 2,86,850 हो गये। शहर में 16 और मरीजों की मौत के साथ ही यहां अब तक 10,996 लोग इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।
मुम्बई समेत मुम्बई महानगर क्षेत्र में कोविड-19 के 1113 नये मरीज सामने आने के साथ कुल संक्रमित 6,49,065 हो गये तथा 32 और मरीजों की जान चले जाने से अब तक महानगर क्षेत्र में 18,859 लोगों की इस जानलेवा वायरस के चलते मौत हो चुकी है।
इसके अलावा पुणे में 339, पिंपरी चिंचवड़ में 99, नासिक में 204 और नागपुर में कोविड-19 के 374 नये मामले सामने आये।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)