देश की खबरें | दिल्ली में कोरोना वायरस से 381 की मौत, 24000 से अधिक नये मामले सामने आए

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के कारण 381 और मरीजों की मौत हो गई जबकि 24,149 नए मरीजों की पुष्टि हुई। यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन से मिली।

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया है कि दिल्ली में संक्रमण दर 32.72 प्रतिशत हो गई है जो सोमवार को 35.02 फीसदी थी।

दिल्ली में लगातार छह दिनों से एक दिन में 300 से ज्यादा मौतें रिपोर्ट हो रही हैं।

बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोविड-19 के कुल मामले 10,72,065 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 15,009 पहुंच गई है।

बुलेटिन के मुताबिक, 9.58 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 98,264 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।

बुलेटिन में बताया गया है कि कुल 73,811 नमूनों की जांच की गई थी।

उसके मुताबिक बीते 24 घंटे में कोविड-19 रोधी टीके की 57,020 खुराकें लगाई गई हैं।

बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 31,570 हो गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)