देश की खबरें | गुजरात में कोविड-19 के 367 नये मामले सामने आये, 22 और मरीजों की मौत
जियो

अहमदाबाद, 28 मई गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 367 नये मामले सामने आने से राज्य में इसके कुल मामलों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 15,572 हो गई। इनमें से अकेले 247 मामले अहमदाबाद जिले में सामने आए। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी।

विभाग ने एक बयान में कहा कि इसी अवधि के दौरान 22 मरीजों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 960 हो गई है।

यह भी पढ़े | पुलवामा अटैक 2019 को आतंकियों की थी दोहराने की थी साजिश, जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने हमले को किया नाकाम.

बयान में कहा गया है कि 454 व्यक्ति संक्रमण से ठीक भी हुए और उन्हें राज्य में विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। स्वस्थ हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 8,001 हो गई।

अकेले अहमदाबाद में 381 मरीजों को जबकि सूरत में 21 और कच्छ में 12 मरीज को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई।

यह भी पढ़े | कोरोना का कहर जारी:उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 179 नये मामले आए सामने, 15 की हुई मौत.

अहमदाबाद के अलावा बृहस्पतिवार को सूरत में 44, वडोदरा में 33, साबरकांठा में आठ और कच्छ एवं राजकोट में सात-सात संक्रमण के नए मामले सामने आए।

वहीं, अहमदाबाद में कोविड-19 के 16 मरीज, वडोदरा में तीन मरीज जबकि कच्छ, पाटन और सुरेंद्रनगर में एक-एक मरीज की मौत हो गई।

गुजरात में कोविड-19 के आंकड़े इस प्रकार हैं: संक्रमण के कुल मामले 15,572, नये मामले 367, मृतक संख्या 960, ठीक हुए मरीजों की संख्या 8001, ऐसे मरीजों की संख्या जिनका इलाज चल रहा है 6,611, अभी तक कुल 1,98,048 जांच हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)