पोर्ट ब्लेयर, 19 सितंबर अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नए मामले सामने आए जिसके बाद शनिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,631 हो गए।
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | राजस्थान में परिवार के चार सदस्य घर में मृत पाए गए, पुलिस ने जताया आत्महत्या का शक.
उन्होंने कहा कि नए मरीजों में से चार ने बाहर यात्रा की थी और 23 लोग संक्रमितों के संपर्क में आने से बीमार हुए।
अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के 36 और मरीज ठीक हो गए।
यह भी पढ़े | UP में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर उनका पुतला जलाने, दंगा करने के आरोप में 15 के खिलाफ केस दर्ज.
संघ शासित प्रदेश में अभी 165 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक कोविड-19 के 3,414 मरीज ठीक हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि महामारी से अब तक 52 मरीजों की मौत हो चुकी है।
अब तक कुल 50,035 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)