पोर्ट ब्लेयर, 12 जून अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 36 नये मामले सामने आने से केंद्रशासित प्रदेश में इस बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या 7,233 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि 36 नये मामलों में से 30 का पता संक्रमितों के संपर्कों की जांच के दौरान चला और छह ने हाल में कहीं की यात्रा की थी।
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 125 बनी हुई है।
द्वीपसमूह में अब 124 मरीजों का कोविड-19 के लिए इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 11 और लोग इस बीमारी से स्वस्थ हुए जिसके बाद केंद्रशासित प्रदेश में अब तक स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 6,984 हो गई है।
अधिकारी ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में अब तक 1,30,373 लोगों को कोविड-19 का टीका लग चुका है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)