भुवनेश्वर, 18 दिसंबर ओडिशा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 358 नए मामले सामने आए और महामारी की चपेट में आने से चार और मरीजों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
संक्रमण के नए मामले सामने आने के साथ ही कुल मामले बढ़कर 3,25,505 हो गए और मृतकों की संख्या 1,829 पर पहुंच गई।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट किया, “यह बताते हुए दुख हो रहा है कि कोविड से पीड़ित चार लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।”
इस समय ओडिशा में कोविड-19 के 3,039 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 3,20,584 मरीज ठीक हो चुके हैं।
विभाग की ओर से कहा गया कि राज्य में संक्रमण की दर 4.98 प्रतिशत है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)