देश की खबरें | हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 35 नये मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 763 हुई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 35 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 763 हो गई है।
शिमला, 23 जून हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 35 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 763 हो गई है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान ने मंगलवार को बताया कि हमीरपुर जिले में 19, कांगड़ा में 14 और चंबा जिले में दो नये मामले सामने आए हैं।
यह भी पढ़े | भारत को पीएम मोदी पर भरोसा; चीन अब एक बड़ा दुश्मन; देश बदला चाहता है : सर्वे.
उन्होंने बताया कि राज्य में 314 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 429 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 11 लोगों ने दूसरे राज्यों में पलायन किया है।
धीमान ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में अबतक कोविड-19 से सात लोगों की मौत हुई है।
यह भी पढ़े | आरजेडी के 5 विधान परिषद सदस्य JDU में शामिल: 23 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
हमीरपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अर्चना सोनी ने बताया कि जिले में संक्रमण के जो मामले आए हैं उनमें अधिकतर दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से लौटे हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमितों में पांच लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं।
कांगड़ा जिले के अधिकारी ने बताया कि यहां जो नये मामले सामने आए हैं उनमें से अधिकतर दिल्ली से लौटे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि हमीरपुर में सबसे अधिक 89 मरीज उपचाराधीन है। वहीं कांगड़ा में 84, सोलन में 47, ऊना में 37, शिमला में 17, बिलासपुर में 14, चंबा और सिरमौर में 10-10, मंडी-कुल्लू-किन्नौर में दो-दो मरीज उपचाराधीन हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)