काठमांडू, 11 अगस्त नेपाल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,481 नये मामले सामने आये, जिसके बाद देश भर में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 7,95,391 हो गयी है । स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी ।
मंत्रालय ने बताया कि देश में 30 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ कर 10,180 हो गयी है ।
मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बुधवार को 16,656 नमूने की जांच की गयी ।
इसमें कहा गया है कि 1885 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं और इसके बाद देश में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 6,75,083 हो गयी है ।
आंकड़ों के अनुसार देश में 38,033 मामले उपचारधीन हैं ।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डा कृष्णा पौडेल ने बताया कि नेपाल में प्रत्येक चार में से एक व्यक्ति जांच में संक्रमित पाया जा रहा है।
इस बीच नेपाल सरकार ने कोविड-19 टीकों की खरीद के लिये मनीला स्थित एशियाई विकास बैंक के साथ 19.58 अरब रुपये के रियायती ऋण के करार पर हस्ताक्षर किये है।
इस कोष से नेपाल को कोरोना वायरस टीकों की 1.59 करोड़ खुराक खरीदने में मदद मिलेगी जिससे देश के 68 लाख लोग लाभान्वित होंगे ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)