सिंगापुर, 14 जुलाई सिंगापुर में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 347 नये मामले दर्ज किए गए जिनमें सात सामुदायिक स्तर के और दो मामले बाहर से आए हैं। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 46,630 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि नये मामलों में से अधिकतर विदेशी कामगार हैं जो डोरमेट्री में रहते हैं।
यह भी पढ़े | कोरोना संकट के बीच चीन का अमेरिका से वैश्विक आयात जून में 10.6 प्रतिशत बढ़ा.
सात सामुदायिक मामलों में से एक सिंगापुर का नागरिक है और छह विदेशी नागरिक हैं जिनके पास काम करने का वीजा है।
मंत्रालय ने बताया कि बाहर से आए मामलों को सिंगापुर पहुंचने के बाद उन्हें घर में रहने का नोटिस दिया गया है।
यह भी पढ़े | भगवान राम पर नेपाली प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा के बयान से भड़के संत और विहिप.
347 नये मामलों के साथ सिंगापुर में कोविड-19 की संख्या 46,630 हो गई है। वायरस के कारण देश में अभी तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है।
एक कंपनी में कोरोना वायरस के तीन मामले सामने आने के बाद मंत्रालय ने उसे 14 दिनों तक अपना परिसर बंद रखने का आदेश दिया। कंपनी को सुरक्षित प्रबंधन और सामाजिक दूरी के नियमों के उल्लंघन का दोषी भी पाया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)