Coronavirus Cases in Thane: ठाणे में COVID-19 संक्रमण के 341 नए मामले आए सामने, दो लोगों की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 341 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,41,814 हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि ये नए मामले रविवार को सामने आए हैं. 1,182 लोगों की मौत हो चुकी है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

ठाणे, 28 दिसंबर: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 (COVID19) के 341 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,41,814 हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि ये नए मामले रविवार को सामने आए हैं. वहीं दो और लोगों की मौत के बाद संक्रमण से जिले में अब तक 5,926 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में मृत्यु दर 2.45 फीसदी है.

अधिकारी ने बताया कि जिले में संक्रमण से अब तक 2,31,647 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर 95.80 फीसदी है. जिले में अब 4,241 मरीजों का इलाज चल रहा है. पड़ोसी जिले पालघर में कोविड-19 से अब तक 44,143 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1,182 लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update Worldwide: वैश्विक स्तर पर COVID-19 मामले 8.07 करोड़ के पार, 17.6 लाख से अधिक संक्रमितों की हुई मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस महामारी के 20,021 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,02,07,871 हुई.

Share Now

\