देश की खबरें | कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 34,047 नये मामले सामने आये, 13 की मौत

बेंगलुरू, 16 जनवरी कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 34,047 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 32,20,087 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में संक्रमण से 13 लोगों की मौत हो गयी है जिसके बाद सूबे में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 38,431 हो गयी है ।

बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण से 5,902 लोग ठीक हुये हैं जिसके बाद संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 29,83,645 हो गयी है ।

इसमें कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या 1,97,982 हो गयी है ।

राजधानी में संक्रमण के 21071 नये मामले सामने आये हैं जबकि पांच लोगों की संक्रमण से मौत हो गयी है ।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अब तक टीकों की 9.14 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)