देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण के 34 नए मामले सामने आए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ईटानगर, 15 नवंबर अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही। राज्य में शनिवार को 102 लोग स्वस्थ हुए, जबकि संक्रमण के 34 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 15,792 हो गई।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसोंग जम्पा ने बताया कि 102 लोगों को शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई और इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 14,421 हो गई।

यह भी पढ़े | Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बैन के बावजूद लोगों ने दिवाली पर जलाए पटाखें, देखें तस्वीर.

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर इस समय 91.31 प्रतिशत हैं जबकि मृत्युदर 0.30 प्रतिशत है।

अरुणाचल प्रदेश में इस समय 1,323 लोग उपचाराधीन हैं।

यह भी पढ़े | Bhai Dooj 2020: इस साल उत्तर प्रदेश में कैदी नहीं मना पाएंगे ‘भाई दूज’, राज्य सरकार ने कोरोना महामारी को देखते 71 जेलों को भेजें निर्देश.

अधिकारी ने बताया कि 75 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद राज्य में इस बीमारी से मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है।

संक्रमण के जो 34 नए मामले सामने आए हैं, उनमें से 13 कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र, नौ वेस्ट कामेंग, छह ईस्ट सियांग और तीन लेपा राडा में सामने आए हैं। इसके अलावा चांगलांग, वेस्ट सियांग और लोअर सुबनसिरी में एक-एक मामला सामने आया।

एसएसओ ने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में ईस्ट सियांग के चार विचाराधीन कैदी भी शामिल हैं।

राज्य में अब तक 3,41,928 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 829 नमूनों की जांच शनिवार को की गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)