आइजोल, एक नवंबर मिजोरम में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 34 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,756 तक पहुंच गई।
सामने आए नए मामलों में 11 नाबालिग भी शामिल हैं। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
यह भी पढ़े | कोलकाता: मशहूर बंगाली ज्योतिषी जयंत शास्त्री के आवास पर लगी भीषण आग, मौके पर हुई मौत.
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने एक बयान में बताया कि 34 नए मामलों में से 29 लोगों के संक्रमित होने के पता तब लगा, जब संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा था और पांच लोग बाहर से यात्रा करके लौटे थे।
बयान के मुताबिक, संक्रमण के नए मामलों में तीन स्वास्थ्यकर्मी, एक पुलिसकर्मी और 11 नाबालिग शामिल हैं।
यह भी पढ़े | Corona Update India: भारत में कोविड के 47 हजार नए मामले, कुल आंकड़े 81.8 लाख हुए.
मिजोरम में फिलहाल 264 मरीज उपचाराधीन हैं और 2,291 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। राज्य में अब तक एक व्यक्ति की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।
बयान के मुताबिक, शनिवार को 1,696 नमूनों की जांच की गई जबकि अब तक राज्य में कुल 1,13,912 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)











QuickLY