![COVID-19: देश में पिछले 24 घंटे में 32 हजार 937 कोरोना के नए मामले सामने आए, 417 लोगों की हुई मौत COVID-19: देश में पिछले 24 घंटे में 32 हजार 937 कोरोना के नए मामले सामने आए, 417 लोगों की हुई मौत](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/06/1-72-380x214.jpg)
नई दिल्ली: देश में सोमवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 32,937 नये मामले सामने आने के बाद कुल मामले 3,22,25,513 हो गए जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,81,947 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 145 दिनों में यह उपचाराधीन मामलों की सबसे कम संख्या है. COVID-19: गोवा में कोरोना कर्फ्यू 23 अगस्त तक बढ़ा, सीएम प्रमोद सावंत ने किया ऐलान
सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 से 417 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,31,642 हो गई है. रविवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,85,336 थी जो घटकर सोमवार को 3,81,945 रह गई. यह देश में संक्रमण के कुल मामलों का 1.18 प्रतिशत है जो मार्च के बाद से सबसे कम है. कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.48 प्रतिशत है.
मंत्रालय ने बताया कि दैनिक संक्रमण दर 2.79 प्रतिशत दर्ज की गई. यह पिछले 21 दिनों से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है. साप्ताहिक संक्रमण दर 2.01 प्रतिशत दर्ज की गई. अब तक 3,14,11,924 लोग कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके हैं. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है.
रविवार को 11,81,212 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की गई जिसके बाद देश में अब तक कुल 49,48,05,652 जांचें की जा चुकी हैं. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कुल मिलाकर, कोविड-19 टीके की अब तक 54.58 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)