देश की खबरें | ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,267 मामले सामने आए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, चार सितंबर ओडिशा में शुक्रवार को सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के एक विधायक समेत 3,267 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमण की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 1,16,678 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 के नौ और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 531 पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: लोक जनशक्ति पार्टी के ‘संकल्प पत्र’ पर जीतन मांझी ने चिराग पासवान को ललकारा.

उन्होंने कहा कि बालांगीर, कटक, गंजाम और खुर्दा जिलों में आठ जबकि रायगढ़ा जिले में एक रोगी की मौत हुई है।

गंजाम जिले में अबतक 199 रोगियों की मौत हो चुकी है। खुर्दा में 72 रोगियों ने दम तोड़ दिया है।

यह भी पढ़े | Tamil Nadu Explosion: कुड्डालोर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 7 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल.

इस बीच वासुदेवपुर से विधायक विष्णुव्रत रूत्रे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से ऐहतियात बरतने का आग्रह किया है।

अधिकारी ने कहा कि ओडिशा में अब भी 28,743 लोग वायरस से संक्रमित हैं। 87,351 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)