ईटानगर, 19 सितंबर अरुणाचल प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 32 नये मामले सामने आये, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 54,060 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जाम्पा ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 के किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों की तादाद 271 पर स्थिर है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी 461 मरीज उपचाराधीन हैं जोकि संक्रमण के कुल मामलों का 0.85 प्रतिशत है। राज्य में अब तक 53,328 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे की अवधि में 76 मरीज ठीक हुये हैं।
राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने की दर बढ़कर 98.64 प्रतिशत हो गयी है।
प्रदेश में अब तक 11.14 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है, जिसमें से 2,975 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गयी। संक्रमण की दर 1.07 प्रतिशत बनी हुई है।
इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी में शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से अभी तक राज्य में 10.78 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)