32 New Cases of Diarrhea: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में अतिसार के 32 नये मामले, कुल संख्या 242 हुई
हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर के पांच गांवों में अतिसार के 32 नये मामले सामने आये हैं जिन्हें मिला कर जिले में ऐसे रोगियों की कुल संख्या 242 हो गयी है.
हमीरपुर (हिप्र), 5 जून : हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर के पांच गांवों में अतिसार के 32 नये मामले सामने आये हैं जिन्हें मिला कर जिले में ऐसे रोगियों की कुल संख्या 242 हो गयी है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अतिसार पांच ग्राम पंचायतों-- लंबलू, बफरीन, चामनेड, गसोटा और पंधेर के 12 गांवों में फैल गया . इन पंचायतों में करीब 4,550 लोग हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर के अग्निहोत्री ने बताया कि मंगलवार रात तक अतिसार के 32 नये मामले सामने आये जिससे हमीरपुर जिले में इसके कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर 242 हो गयी.
उन्होंने बताया कि 103 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी जबकि 14 अस्पताल में भर्ती हैं एवं 125 का घर पर इलाज चल रहा है. अग्निहोत्री ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने पानी के छह नमूने एकत्र किये हैं और उन नमूनों को जांच के लिए हमीरपुर चिकित्सा महाविद्यालय भेजा है. यह भी पढ़ें : PM Modi Third Term: 7 जून को NDA की बड़ी बैठक, नई सरकार बनाने पर होगी चर्चा; 8 जून को होगा शपथ ग्रहण
उन्होंने लोगों को पानी उबालकर पीने की सलाह दी और कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित गांवों का दौरा करने के लिए टीम बनायी है. मार्च में भी हमीरपुर में इसी तरह महामारी फैलने से 400 से अधिक लोग प्रभावित हुए थे. प्रशासन को स्थिति को नियंत्रित करने में करीब 10 दिन लग गये थे.