काठमांडू, 30 जून नेपाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 313 नये मामले सामने आये और इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर13564 हो गयी है । स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी ।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 313 नये मामलों में से 245 पुरूष जबकि 71 महिलायें हैं ।
यह भी पढ़े | आतंकी ओसामा बिन लादेन को 'शहीद' कहने पर पाकिस्तान के लोगों ने इमरान खान का किया विरोध.
इसने बताया कि देश में कोविड—19 से अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है ।
मंत्रालय ने बताया कि 316 नये मामले सामने के आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 13 हजार 564 हो गयी है ।
इसके अनुसार देश में अब तक तीन हजार 194 कोरोना वायरस मरीज ठीक हो चुके हैं जबिक 10341 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है ।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि देश में अब तक 228,341 नमूनों की जांच की जा चुकी है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)