देश की खबरें | मिजोरम में कोविड-19 के 312 नए मामले, एक मरीज की मौत
Corona

आइजोल, एक जून मिजोरम में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 312 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12,399 हो गयी जबकि इस दौरान एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 41 पहुंच गयी।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मिजोरम में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,144 हो गयी है। राज्य में अब तक 9,214 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं।

नए मामलों में आइजोल में सर्वाधिक 197 नए मामले सामने आए, इसके बाद लांगतलाई में 56 और लुंगलेई में 28 मामले दर्ज किए गए।

पश्चिम बंगाल से चुनाव ड्यूटी के बाद इस माह के शुरू में राज्य लौटे 40 वर्षीय एक पुलिस अधिकारी की कोविड-19 से मौत हो गयी।

मिजोरम में अब तक 2,58,482 लोग कोविड रोधी टीके की पहली खुराक ले चुके हैं।

राज्य में अब तक 3,93,684 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)