देश की खबरें | गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 306 नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पणजी, 22 अगस्त गोवा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 306 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 13,790 हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | कोरोना के मुंबई में पिछले 24 घंटे में 1134 नए मामले पाए गए, 32 की मौत: 22 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

विभाग ने कहा कि कोविड-19 से पांच और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 140 हो गई।

दिनभर में कोविड-19 के 479 मरीज इस रोग से उबरे।

यह भी पढ़े | Coronavirus in Delhi: राजधानी दिल्ली में आज COVID-19 के 1,412 नए मामले आए सामने, 14 की मौत, 1,230 हुए रिकवर.

अब तक राज्य में कोविड-19 के 10,019 मरीज ठीक हो चुके हैं।

विभाग के अनुसार वर्तमान में राज्य में 3,631 मरीजों का इलाज चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)