देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 के 305 नए मामले, और तीन लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, 30 दिसंबर ओडिशा में कोविड-19 के 305 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,29,306 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार, संक्रमण से और तीन लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,871 हो गई है।

उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 174 पृथक-वास केन्द्रों से हैं जबकि 131 मामले संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों के हैं।

उन्होंने कहा कि सुन्दरगढ़ और सम्बलपुर जिलों में सबसे ज्यादा 28-28 नए मामले आए हैं। वहीं भद्रक, बोलांगीर और पुरी जिलों में एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि 53 लोगों की मौत अन्य बीमारियों के कारण हुई है।

उन्होंने बताया कि खुर्दा जिले में संक्रमण से 322 लोगों की मौत हुई है, राजधानी भुवनेश्वर इसी जिले में है। इसके अलावा गंजाम जिले में (246), सुन्दरगढ़ में (166) और कटक में (138) लोगों की मौत हुई है।

राज्य में अभी कोविड-19 के 2,607 मरीजों का इलाज चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)