देश की खबरें | मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 305 नए मामले, कुल संख्या 16,341 हुई

भोपाल, नौ जुलाई मध्यप्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 305 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 16,341 हो गई है।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस महामारी से पांच और व्यक्तियों की मौत की हुई है, जिसके बाद कुल मृतक संख्या बढ़ कर 634 हो गयी है।

यह भी पढ़े | यूपी में कल रात से फिर लागू होगा सख्त लॉकडाउन, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद.

मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में तीन तथा भोपाल और अलीराजपुर में एक—एक मरीज की मौत हुई है।’’

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड—19 के सबसे अधिक 58 नये मामले ग्वालियर में आये हैं, जबकि भोपाल में 53 इंदौर में 45 एवं जबलपुर में 22 नये मामले आये।

यह भी पढ़े | विकास दुबे को लेकर उज्जैन के एसपी मनोज कुमार सिंह ने कहा, अगर थोड़ी सी भी गलती होती तो वह दर्शन करने के बाद भाग जाता: 9 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को 245 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 255 मौत इन्दौर में हुई है। उज्जैन में 71, भोपाल में 116, बुरहानपुर में 23, खंडवा में 17, खरगोन में 15, सागर में 22, जबलपुर में 14, देवास में 10, मंदसौर में नौ, धार में आठ और नीमच में आठ लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 16,341 संक्रमितों में से अब तक 12,232 मरीज संक्रमण मुक्त हो गये हैं और 3,475 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 1,350 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

दिमो

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)