Uttar Pradesh: आगरा में 300 किलोग्राम गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बृहस्पतिवार की रात वाहन जांच के दौरान एक संदिग्ध कंटेनर को पकड़ कर उसकी तलाशी ली गई. उन्होंने बताया कि तलाशी में कंटेनर से 300 किलोग्राम गांजा बरामद होने के बाद इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

आगरा (उत्तर प्रदेश): एसटीएफ (STF) और पुलिस (Police) की टीम ने संयुक्त अभियान में थाना एत्माद्दौला के झरना नाला इलाके में कंटेनर से 300 किलोग्राम गांजा (Ganja) बरामद कर इस सिलसिले में तीन तस्करों (Smuggler) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि एसटीएफ और एत्माद्दौला पुलिस को ओडिशा (Odisha) से कंटेनर में गांजा तस्करी की सूचना मिली थी. Uttar Pradesh Suicide Case: दुष्कर्म आरोपी के पिता ने की आत्महत्या, 4 पर ब्लैकमेल करने का केस दर्ज

सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बृहस्पतिवार की रात वाहन जांच के दौरान एक संदिग्ध कंटेनर को पकड़ कर उसकी तलाशी ली गई. उन्होंने बताया कि तलाशी में कंटेनर से 300 किलोग्राम गांजा बरामद होने के बाद इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

क्षेत्राधिकारी छत्ता दीक्षा सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों की पहचान देवदत्त, वीरेंद्र और कालीचरन के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि तीनों तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वे ओडिशा ये गांजा लेकर हरियाणा जा रहे थे. पुलिस उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\