रांची में कोरोना संक्रमण 3 नये मामले हिंदपीढ़ी से, झारखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 32 हुई
जमात

रांची, 17 अप्रैल झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण के तीन नये मामले सामने आये हैं और तीनों एक बार फिर रांची के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी के हैं जहां सभी मरीज या तो तबलीगी जमात के मरकज से लौटे हुए लोग थे अथवा उनके द्वारा संक्रमित लोग हैं। इन्हें मिलाकर अब झारखंड में कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या 32 हो गयी है।

राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के निदेशक डा. डीके सिंह ने इसकी पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि आज पूरे राज्य में कोरोना संक्रमण के तीन नये मामले आये और तीनों रांची के हिंदपीढ़ी के हैं।

संक्रमण के इन तीनों मामलों को मिलाकर अब झारखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 32 हो गयी है। रांची में कुल संक्रमितों की संख्या अब 17 हो गयी है। आज संक्रमित पाये गये लोगों में 32 वर्ष का एक युवक है जो पहले संक्रमित पाये गये लोगों के संपर्क में आया था। इसके अलावा उसका बड़ा भाई 35 वर्षीय युवक और उसकी 24 वर्षीया पत्नी उसके संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।

इसके अलावा राज्य में अब तक बोकारो में नौ, हजारीबाग में दो, कोडरमा, धनबाद, गिरिडीह, सिमडेगा में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं।

राज्य में अब तक पाये गये कुल 32 संक्रमितों में से 28 या तो तब्लीगी जमात से जुड़े रहे हैं अथवा उनके लोगों के माध्यम से संक्रमित हुए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)