जरुरी जानकारी | सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स के आईपीओ से 3.72 लाख आवेदन वापस लिए गए

नयी दिल्ली, 28 नवंबर सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स के 99 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को झटका लगा है। नियामकीय चिंताओं के कारण कंपनी की सूचीबद्धता टलने के बाद 27 करोड़ रुपये मूल्य के 3.72 लाख से अधिक आवेदन वापस ले लिए गए हैं।

रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स समाधान प्रदाता ने आवेदकों को बृहस्पतिवार दोपहर तीन बजे तक अपने आईपीओ बोलियां वापस लेने की अनुमति दी।

आंकड़ों के अनुसार, 3.72 लाख से अधिक आवेदन वापस ले लिए गए। व्यक्तिगत निवेशकों के बीच इसका असर गंभीर रहा, जहां 3.57 लाख आवेदन वापस लिए गए।

आंकड़ों से पता चलता है कि अमीर व्यक्तियों (एचएनआई) ने भी काफी सावधानी बरती, तथा 15,000 से अधिक आवेदन वापस ले लिए। संस्थागत निवेशकों ने भी पीछे हटना शुरू कर दिया, तथा इस क्षेत्र में आठ निकासी की सूचना मिली।

इस आईपीओ में निवेशकों ने शुरु में दिलचस्पी दिखायी थी, लेकिन स्थिति अब बिल्कुल उलट हो गयी है।

रक्षा और अंतरिक्ष समाधान में विशेषज्ञता रखने वाली सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स के सार्वजनिक निर्गम में निवेशकों ने 36.56 करोड़ शेयर के लिए बोली लगाई थी, जबकि केवल 29.15 लाख शेयर ही उपलब्ध थे।

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 214-226 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

सेबी ने कंपनी को अपने वित्तीय खातों का मूल्यांकन करने के लिए स्वतंत्र लेखा परीक्षक (ऑडिटर) नियुक्त करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त, नियामक ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) को आईपीओ के माध्यम से जुटाए गए धन के उपयोग की निगरानी के लिए एक निगरानी एजेंसी स्थापित करने को कहा।

नियामक हस्तक्षेप के बाद, सभी श्रेणियों के निवेशकों को अपनी बोलियां वापस लेने का विकल्प दिया गया था, जो बृहस्पतिवार को बंद हो गया।

यह दूसरी बार है जब भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने गुणवत्ता और पारदर्शिता संबंधी चिंताओं के कारण एसएमई आईपीओ में हस्तक्षेप किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)