जोधपुर, 11 नवंबर भारत के स्क्वाश खिलाड़ी अभय सिंह और आकांक्षा सौलंके 17 से 21 नवंबर तक यहां होने वाले एचसीएल-एसआरएफआई इंडिया टूर के दूसरे चरण में क्रमश: पुरूष और महिला वर्ग में घरेलू चुनौती की अगुआई करेंगे।
मिस्र के दुनिया के 71वें नंबर के खिलाड़ी पुरूर्ष वर्ग में जबकि महिलाओं के ड्रा में मलेशिया की आइरा आजमान शीर्ष वरीय होंगी।
प्रतियोगिता में नौ देशों के 48 स्क्वाश खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में नौ देशों के 48 स्क्वाश खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
भारत के हरिंदर पाल सिंह संधू, कृष्णा मिश्रा, लक्ष्य ग्वाला और याशी जैन को वाइल्ड कार्ड मिला है।
जूनियर प्रतियोगिता भी 20 से 24 नवंबर तक आयोजित की जायेगी।
एसआरएफआई के महासचिव साइरस पोंचा ने कहा, ‘‘इस टूर का मकसद हमारे खिलाड़ियों के खेल में सुधार में मदद करना है और वैश्विक स्तर की प्रतिस्पर्धाओं को प्रोत्साहित करना है। ’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)