देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 के 2,995 नए मामले सामने आए, 18 और लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, सात अक्टूबर ओडिशा में कोविड-19 के 2,995 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,40,998 हो गए। वहीं 18 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 958 हो गई।

उन्होंने बताया कि इससे पहले पांच अक्टूबर को 17 लोगों की मौत हुई थी।

यह भी पढ़े | Tamil Nadu Assembly Election 2021: अन्नाद्रमुक ने की घोषणा, CM के. पलानीस्वामी ही 2021 विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद के होंगे उम्मीदवार.

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 1,737 मामले पृथक केन्द्रों में सामने आए, जबकि अन्य 1,258 लोग पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आने के बाद संक्रमित हुए।

उन्होंने बताया कि मौत के नए मामलों में से चार बालासोर जिले से जबकि दो-दो नयागढ़, पुरी और सुंदरगढ़ में सामने आए हैं और एक-एक मामला बौद्ध, देवगढ़, जाजपुर, कंधमाल, खुर्दा, कोरापुट, मयूरभंज और संभलपुर में सामने आया।

यह भी पढ़े | 15-Year-Old Girl Raped in Rajasthan: राजस्थान में 15 साल की लड़की के साथ रेप कर आरोपी ने बनाया VIDEO, पुलिस जांच में जुटी.

देवगढ़ जिले में कोरोना वायरस से मौत का पहला मामला सामने आया है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी 29,770 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है और 2,10,217 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)