देश की खबरें | महाराष्ट्र में कोरोना के 299 नए मामले सामने आए, एक मरीज की मौत

मुंबई, तीन मई महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 299 नए मामले सामने आए जो एक दिन पहले की संख्या से 160 अधिक है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। राज्य में एक मरीज के मौत होने की भी खबर है।

मंगलवार को, राज्य में कोविड-19 के 139 मामले सामने आए थे।

राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 81,66,506 और मृतक संख्या 1,48,516 हो गई। मुंबई में वायरस से संक्रमण के 67 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई।

बुलेटिन के अनुसार महाराष्ट्र में अभी 2,939 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में मृत्यु दर 1.81 प्रतिशत और मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.15 प्रतिशत है।

राज्य में अब तक किए गए परीक्षणों की संख्या बढ़कर 8,70,13,504 हो गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)