सिंगापुर, चार अगस्त सिंगापुर में मंगलवार को कोरोना वायरस से 295 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिनमें अधिकतर प्रवासी कामगार है जो डॉर्मिट्री में रहते हैं। इसके साथ ही सिंगापुर में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या 53,346 हो गई है।
नये संक्रमितों में दो मरीज समुदायिक इलाके में रहते हैं जबकि सात मामले ऐसे हैं जो विदेश में संक्रमित हुए। शेष संक्रमित विदेशी कामगार हैं और भीड़भाड वाली डॉर्मिट्री में रहते हैं जो यहां पर संक्रमण के केंद्र के रूप में उभरे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने दैनिक प्राथमिक जानकारी में बताया कि दो समुदायिक स्तर के मामलों में एक मरीज सिंगापुर का नगारिक है जबकि दूसरा कार्य पास (विदेशी) धारक है।
मंत्रालय ने बताया कि जो सात आयातित मामले हैं उन्हें सिंगापुर आने के बाद घर में ही पृथक रहने का निर्देश दिया गया था।
मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को जिन नौ आयातित मामलों की पुष्टि हुई थी उनमें एक सिंगापुर का स्थायी निवासी है जबकि तीन अन्य ‘‘ आश्रित पास’’ पर 20 और 22 जुलाई को भारत से आए थे। अन्य पांच ‘वर्क परमिट पर 22 जुलाई को भारत, जापान और फिलीपीन से लौटे थे और 14 दिनों के लिए गृह पृथवास पर थे।
मंत्रालय ने बताया कि इस समय 114 कोविड-19 मरीज अस्पताल में भर्ती है जबकि एक की हालत गंभीर है और वह आईसीयू में भर्ती है। करीब 5,700 मरीजों को पृथक रखा गया है हल्के लक्षण होने की वजह से सामुदायिक सुविधाओं में रखा गया है।
मंत्रालय ने बताया कि 47,179 मरीज ठीक हो चुके है जिनमें से 253 को सोमवार को छुट्टी दी गई। द्विपीय देश सिंगापुर में कोविड-19 से 27 लोगों की मौत हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)