देश की खबरें | केरल में कोविड-19 के 2,938 मामले आए, 16 मौतें हुई

तिरुवनतंपुरम, दो मार्च पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के 3,000 से अधिक दैनिक नए मामले आने के बाद केरल में मंगलवार को संक्रमण के मामलों में हल्की गिरावट आई। राज्य में कोविड-19 के 2,938 नए मामले आए और 16 मौतें हुईं। इन नए मामलों से राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 10,64,628 हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 4,226 हो गई।

राज्य में 3,512 और लोग इस बीमारी से ठीक हुए, जिससे राज्य में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 10,12,484 हो गई है।

राज्य में वर्तमान में 47,277 लोगों का इलाज चल रहा है। 2,05,315 लोगों को निगरानी में रखा गया, जिनमें से 7,004 विभिन्न अस्पतालों के पृथक वार्ड में हैं।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटों में 68,094 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण दर 4.31 प्रतिशत है।

राज्य में अब तक 1,15,90,373 नमूनों की जांच की गई है।

इस बीच, पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को कोविड-19 का कोई मामला नहीं आया। स्वास्थ्य मंत्री एस पांगन्यु फोम ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में संक्रमण के कुल 12,200 मामले हैं, जिनमें से सात मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि 11,949 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं, 91 मरीज संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके हैं और 153 अन्य राज्यों में पलायन कर चुके हैं।

राज्य में कोरोना वायरस रोगियों के ठीक होने की दर 97.94 प्रतिशत है।

नगालैंड में अब तक कोविड-19 के लिए 1.30 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)