शिमला, दो जून हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 29 मरीजों की मौत हो गई, जिनमें से चार मरीज ब्लैक फंगस (काला कवक) संक्रमण से भी पीड़ित थे।
एक अधिकारी ने बताया कि मौत के नए मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में 3,194 लोग इस घातक वायरस के चलते जान गंवा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 891 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,92,142 तक पहुंच गई।
अधिकारी ने बताया कि जान गंवाने वाले कांगड़ा के दो मरीज और सोलन एवं हमीरपुर का एक-एक मरीज ब्लैक फंगस संक्रमण की चपेट में था।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1,292 मरीजों के ठीक होने के बाद प्रदेश में अब तक 1,76,949 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
प्रदेश में फिलहाल 11,975 मरीज उपचाराधीन हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)