पोर्ट ब्लेयर, 18 जून अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 29 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,335 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि ये सभी संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान के क्रम में संक्रमित पाए गए। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 127 बनी है। वहीं, 25 लोगों के ठीक होने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7104 हो गई।
अधिकारी ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अभी 104 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित दक्षिण अंडमान में 101 लोग उपचाराधीन हैं। लिटिल अंडमान में संक्रमण के कुछ मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने कुछ इलाकों को निरुद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया है।
दक्षिण अंडमान जिले के उपायुक्त सुनील अंचिपाक ने लोगों से संक्रमण की गंभीरता समझने और कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। लोगों को अंतर-द्वीप आवाजाही से बचना चाहिए ताकि प्रशासन संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित कर सकें। उपायुक्त अपने दल और चिकित्सकों के साथ स्थिति का मुआयना करने आज लिटिल अंडमान भी जा सकते हैं।
केन्द्र शासित प्रदेश में विमान से आने वाले सभी यात्रियों की अनिवार्य ‘रैपिड एंटीजन’ जांच की जाती है और इसके बाद ही उन्हें वहां से बाहर जाने दिया जाता है।
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह प्रशासन ने अभी तक 3,99,580 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की है। नमूनों के संक्रमित आने की दर 1.84 प्रतिशत है।
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में अभी तक 1,35,860 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके हैं, जिनमें से 17,509 लोगों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)